Indian Railways: रेलवे ने बदली ट्रेनों की समय-सारणी, एक अक्टूबर से होगी प्रभावी, देखें पूरी लिस्ट
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रीएनआई तथा 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है. इसके कारण धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगी.
By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2023 9:07 AM
Indian Railways: रेलवे की ओर से ट्रेनों की नयी समय-सारणी जारी की गयी है. एक अक्तूबर से नयी समय सारणी के अनुसार ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसमें धनबाद से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के समय में बदलाव किया गया है. धनबाद में सबसे अधिक देर तक खड़ी रहने वाली हटिया-बर्द्धमान एक्सप्रेस एक अक्टूबर से केवल 20 मिनट ही रूकेगी. धनबाद के साथ गोमो में भी इस ट्रेन की ठहराव की अवधि कम की जायेगी. अभी गोमो में अपराह्न 1.50 बजे से 2.30 बजे तक ठहरने वाली ट्रेन अब अपराह्न 2.10 बजे से 2.30 तक ही रूकेगी. 13504 हटिया-बर्द्धमान एक्सप्रेस धनबाद में शाम 4:20 बजे आयेगी और 4:40 खुलेगी. वहीं रांची-हावड़ा शताब्दी दो मिनट पहले चंद्रपुरा पहुंचायेगी. इसके अलावा राजधानी, जोधपुर व नेताजी एक्सप्रेस पारसनाथ दो मिनट पहले पहुंचायेगी. रेणुकूट से गढ़वा तक बदला शक्तिपुंज एक्सप्रेस में दो मिनट का बदलाव किया गया है.
पाथरडीह में 10 मिनट ही रुकेगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अभी सुबह 6:25 -7:05 बजे – नया समय में 6:25 – 6:35 बजे व 13302 टाटा -धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अभी रात 8:35 -9:15 बजे – नया समय रात 8:35 -8:45 बजे तक रुकेगी.
धनबाद रेल मंडल ने 3 रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा
दुर्गापूजा, दीपावली व छठ को लेकर ट्रेनों में भीड़ चल रही है. ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. इसी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने तीन अलग-अलग रूट पर 20 अक्टूबर से 22 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रपोजल पूर्व मध्य रेल हाजीपुर भेजा है. धनबाद से बरौनी, छपरा होते हुए गोरखपुर तक, धनबाद से आनंद विहार के लिए और धनबाद से मुजफ्फरपुर सितामढ़ी होते हुए रक्सौल तक के लिए ट्रेन की डिमांड की गयी है. गौरतलब है कि धनबाद से दिल्ली के रूट में स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पूर्व में की गयी थी. हालांकि इस रूट में स्पेशल ट्रेन मिलना मुश्किल है. ऐसे में दूसरे रूटों पर ट्रेन चलाने की मांग की गयी. ट्रेनों के मिलने के बाद लोगों को पूजा में राहत मिलेगी.
जम्मूतवी, कालका मेल, सियालदह-अमृतसर इस दिनरद्द
अंबाला में किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे की ओर से 29 सितंबर को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस शामिल है.
आसनसोल-वाराणसी मेमू आज से 15 अक्टूबर तक डीडीयू तक जायेगी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ऐसे में शुक्रवार से 15 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन तक चलाया जायेगा. वहीं 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस को 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय से खुलेगी.
अक्टूबर में जसीडीह-वास्को डी गामा समेत पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रीएनआई तथा 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है. राउरकेला यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात यहां पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जायेगी तथा तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने पर ज्यादा गाड़ियों का संचलन होगा. इसके कारण धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगी.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 अक्टूबर
13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 2 व 16 अक्टूबर
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 7 व 14 अक्तूबर
22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर
22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 13 अक्टूबर
17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
जयनगर से 29 सितंबर तथा 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा.
राउरकेला से 30 सितंबर तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन
भुवनेश्वर से 30 सितंबर तथा 14 अक्टूबर, 2023 को खुलने वाली 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-जाजपुर केन्दुझर रोड-भद्रक-हिजली-मेदिनीपुर-आद्रा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं 3 अक्टूबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस तीन घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी.