Indian Railways: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से गुजरकर बिहार-कोलकाता जाने वाली 8 ट्रेनों का संचालन मंगलवार रात से शुरू हो जाएगा. दीपावली से पहले निरस्त ट्रेनों के संचालन से पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के लखनऊ रेल मंडल की बुढ़बल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते बरेली से गुजरने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था. जिसके चलते पैसेंजर को बड़ी दिक्कत हो रही थी. मगर,यह कार्य मंगलवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अप- डाउन की 8 निरस्त ट्रेनों का संचालन मंगलवार रात से शुरू कर दिया जाएगा. बरेली जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर निरस्त ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू हो गया है. मंगलवार रात से निरस्त 15531/ 15532 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 22424/22430 गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, 14010/14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार एक्सप्रेस, और 05734/05733 अमृतसर कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा.रेल मुख्यालय ने निरस्त ट्रेनों के संचालन की सूचना बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों को दे दी है.हालांकि, 17 अक्टूबर की रात से 15 ट्रेनों का संचालन बदले रूट से किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें