Indian Railways: आईआरसीटीसी करा रहा मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का दीदार, बस देना होगा इतना किराया
Indian Railways: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको केरल में घुमाया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:44 AM
Indian Railways: भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको IRCTC केरल घुमाने ले जा रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको बेहद कम और सस्ती कीमतों में मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका दिया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन तक मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज का नाम Kerala Hills & Waters (SHR092) है. जिसकी फ्रीक्वेंसी हर मंगलवार है. जिसका ट्रैवलिंग मोड ट्रेन से है. बात करें किराए की तो इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 12,400 रुपए किराया देना होगा.
Take a break from the daily grind and spend time at the hills and backwaters on the Kerala Hills & Waters (SHR092) tour starting every Tuesday from #Secunderabad