Indian Railways News: आद्रा रेल मंडल के ओंदाग्राम के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, कई ट्रेनें रद्द

धनबाद आनेवाली विष्णुपुर-धनबाद मेमू सुबह रद्द होने से दोपहर में धनबाद से बांकुड़ा जानेवाली ट्रेन रद्द रही. खड़गपुर से गोमो आनेवाली ट्रेन रद्द होने से दोपहर में गोमो से खड़गपुर जानेवाली ट्रेन रद्द रही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 10:47 PM
feature

धनबाद: आद्रा रेल मंडल के ओंदाग्राम के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गयी. इस घटना में मालगाड़ी के 12 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये और उनके पूर्जे टूट कर बिखर गये. घटना के बाद एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए. धनबाद आनेवाली विष्णुपुर-धनबाद मेमू सुबह रद्द होने से दोपहर में धनबाद से बांकुड़ा जानेवाली ट्रेन रद्द रही. खड़गपुर से गोमो आनेवाली ट्रेन रद्द होने से दोपहर में गोमो से खड़गपुर जानेवाली ट्रेन रद्द रही. इधर, 08677 विष्णुपुर-धनबाद मेमू, 08678 धनबाद -बांकुड़ा मेमू, 18627 रांची-हावड़ा-इंटरसिटी, 18628 हावड़ा-रांची इंटरसिटी, 18023 खड़गपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 18024 गोमो – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही.

हादसे के कारण ये ट्रेनें रहीं रद्द

धनबाद आनेवाली विष्णुपुर-धनबाद मेमू सुबह रद्द होने से दोपहर में धनबाद से बांकुड़ा जानेवाली ट्रेन रद्द रही. खड़गपुर से गोमो आनेवाली ट्रेन रद्द होने से दोपहर में गोमो से खड़गपुर जानेवाली ट्रेन रद्द रही.

Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही में घर पर हमला कर महिला को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पति व ननद समेत तीन घायल

धनबाद, गोमो व महुदा की ट्रेनें रद्द रहीं

08677 विष्णुपुर-धनबाद मेमू, 08678 धनबाद -बांकुड़ा मेमू, 18627 रांची-हावड़ा-इंटरसिटी, 18628 हावड़ा-रांची इंटरसिटी, 18023 खड़गपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 18024 गोमो – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही.

Also Read: जमीन विवाद: गढ़वा थाना में ग्रामीण की संदेहास्पद मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version