हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु रेल मंडल के अंतर्गत बानसवडि-हब्बल-लोट्टेगोलहल्ली रेलखंड पर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या (12835) हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18 और 25 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कृष्णराजपुरम-चनसंद्रा-यलहंका होकर यशवंतपुर जायेगी.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– ट्रेन संख्या (08861) गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 15 से 24 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है
– ट्रेन संख्या (08862) झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशन ट्रेन 16 से 25 जनवरी तक रद्द रहेगा
– ट्रेन संख्या (12870) हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस 21 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12869) मुंबई CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12767) हजूर साहिब नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 और 24 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12768) सांतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 19 और 26 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22843) बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 21 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22844) पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22170) सांतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस 20 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22169) रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (20822) सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 15 और 22 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (20821) पुणे- सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 और 24 जनवरी को रद्द
Also Read: Jharkhand news : नशे की हालत में रातभर नाली में गिरा रहा चाईबासा का एक युवक, ठंड से हुई मौत
इन ट्रेनों का हुआ पुनर्निधारण
– ट्रेन संख्या (12222) हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को 20 और 22 जनवरी को 05:45 बजे की बजाये हावड़ा से 07:45 बजे चलेगी
– ट्रेन संख्या (12262) हावड़ा-मुंबई CSMT दुरंतो एक्सप्रेस को 17, 18, 19 और 21 जनवरी को हावड़ा से 05:45 बजे की बजाये 07:45 बजे चलेगी
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
– ट्रेन संख्या (12859) मुंबई CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस 15 और 23 जनवरी को मुंबई CSMT से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगड़ा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी
– ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस 16 और 24 जनवरी को हावड़ा से छूटकर झारसुगड़ा-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.
Posted By: Samir Ranjan.