जन शताब्दी एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या (13287/13288) दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव राजखरसावां रेलवे स्टेशन में आठ मई से होगा. इसके अलावे सप्ताह में दो दिन चलने वाले ट्रेन संख्या (18189/18190) टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का राजखरसावां में नौ मई से ठहराव शुरु होगा. इसी तरह आगामी आठ मई से ट्रेन संख्या (12021/12022) हावड़ा-बलबिल जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सीनी जंक्शन पर होगा.
कोरोना काल में बंद किया गया था ठहराव
मालूम हो कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इन ट्रेनों का ठहराव राजखरसावां एवं सीनी स्टेशन में बंद था. अब फिर से अगले छह माह के लिए ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दे दी गयी है. इससे यात्रियों को काफी हद तक आवागमन में सुविधा होगी.
Also Read: Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 8 व 10 मई को दुर्ग नहीं जाएगी दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, जानें कारण
सीनी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव
ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : आगमन : प्रस्थान
12021 : हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस (रोजाना) : 10.17 बजे : 10.19 बजे
12022 : बाड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस (रोजाना) : 04.10 बजे: 04.12 बजे
राजखरसावां स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव
ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : आगमन : प्रस्थान
13287 : दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (रोजाना) : 05.13 बजे : 05.15 बजे
13288 : राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस (रोजाना) : 08.41 बजे : 08.43 बजे
18190 : एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस (मंगलवार व शुक्रवार) : 03.13 बजे : 03.15 बजे
18189 : टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (रविवार व गुरुवार) : 05.54 बजे : 05.56 बजे.