Indian Railways News: पूर्व रेलवे (Eastern Railway-ER ) हावड़ा के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे. वे हावड़ा से अपने सैलून में पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने कोयला रेलवे साइडिंग लोटामारा और पत्थर रेलवे साइडिंग मालपहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान हावड़ा डीआरएम मनीष जैन और मालदा डीआरएम विकास चौबे भी मौजूद थे. लोटामारा रेलवे साइडिंग के निरीक्षण के दौरान बीजीआर के पदाधिकारी मेस्सी रविंद्रा ने साइडिंग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद वे मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुए.
संबंधित खबर
और खबरें