Indian Railways News: चक्रधरपुर रेल मंडल के टंगरमुंडा से बमड़आ के बीच 9 से 12 जनवरी तक NI वर्क हो रहा है. इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्राफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण 8 ट्रेनें रद्द रहेगी, जबकि 5 ट्रेन रिशिड्यूल और 2 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : कब से रहेगी रद्द
13288 : राजेंद्रनगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 9 जनवरी
13287 : दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस : 9 जनवरी
18105 : राउरकेला- पुरी एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
18106 : पुरी- राउरकेला एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
08167 : राउरकेला- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर : 9 से 12 जनवरी तक
08168 : झारसुगुड़ा- राउरकेला मेमू पैसेंजर 9 से 12 जनवरी तक
18175 : हटिया- झारसुगुड़ा एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
18176 : झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
ये ट्रेनें हुई रिशिड्यूल
तारीख : ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : समय
09 जनवरी : 18311 : संबलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस : संबलपुर स्टेशन से 140 मिनट देर से खुली
09 जनवरी : 22844 : पटना-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस : पटना स्टेशन से 140 मिनट देर से खुली
Also Read: Coronavirus Update News: CM आवास में 16 कर्मी मिले कोरोना संक्रमित, विजिटर्स के आने पर लगी राेक
ये ट्रेन मार्ग बदलकर चलेगी
पुरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18477) पुरी योगनगरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन परिवतिर्त मार्ग कटक, अंगुल, झारसुगुड़ा, बिलासपुर होते हुए योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन मार्ग से चली. 9 जनवरी को इस ट्रेन का परिचालन रेलवे ने जाजपुर, क्योझर रोड, भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला स्टेशनों तक रद्द रहेगी.
Posted By: Samir Ranjan.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे