Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 जून को 23 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, उत्कल एक्सप्रेस का रूट बदला

खड़गपुर रेल मंडल के भद्रक रूट पर चलने वाली 23 एक्सप्रेस ट्रेनें गुरुवार 22 जून, 2023 को रद्द रहेंगी. वहीं, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन अपनी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इसके अलावा हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस एक से ढाई घंटे देर से चलेगी. यहां विस्तार से पढ़ें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 6:28 PM
an image

Indian Railways News: खड़गपुर रेल मंडल के भद्रक रूट पर चलने वाली 23 एक्सप्रेस ट्रेनें गुरुवार 22 जून, 2023 को रद्द रहेंगी. खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन में ट्रैक रख-रखाव एवं मेंटेनेंस कार्य के कारण 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला गया है. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर चलेगी. इस बात की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल मंडलों को दी है.

22 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

पटना-पुरी स्पेशल

बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

खड़गपुर-विलुपुरम एक्सप्रेस

खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

संतरागाछी-मैंगलोर एक्सप्रेस

भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

भंजपुर-पुरी स्पेशल

शालीमार-भंजपुर स्पेशल

डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल

विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस

पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एक्सप्रेस

हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से खुलेंगी

हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस विलंब से होगी रवाना

वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 25 जून को एक घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी. दूसरी ओर, ट्रेन संख्या (18036) हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 21 और 23 जून को ढाई घंटा विलंब से प्रस्थान करेगी.

23 और 24 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस

दूसरी ओर, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या (13351) धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 23 व 24 जून को परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं, ट्रेन संख्या (18637) हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस भी 24 जून को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version