गोड्डा-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर के समय में बदलाव
बताया गया है कि इस रेलखंड पर बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिये गोड्डा-दुमका पैसेंजर का आवागमन दिनांक पांच अप्रैल से 11 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. वहीं, गोड्डा से भागलपुर तक जाने वाली ट्रेन डीएमयू पैसेंजर का आवागमन के समय में बदलाव किया गया है. गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर सुबह 6 बजे नियत समय पर गोड्डा से खुलेगी. लेकिन भागलपुर से दिन के 10.45 के बजाय दिन के 12 बजे खुलेगी. रेलवे द्वारा बताया गया है कि कार्य पूरा होने पर नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज 95 ट्रेनें रहेंगी रद्द और डाइवर्ट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
नयी रेल लाइन से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
मालूम हो कि हंसडीहा से मोहनपुर के बीच नये रेल लाइन के निर्माण के बाद जिले वासियों को अब जसीडीह व देवघर की यात्रा करने में आसानी होगी. पहले दुमका होते हुए जसीडीह व देवघर की यात्रा तय करनी पड़ती थी. अब आने वाले कुछ दिनों में गोड्डा से देवघर व जसीडीह के बीच सीधी यात्रा करना आसान हो गया है. यह जिले के लिये खुशखबरी से कम नहीं है. अब कम समय में जिलेवासी सीधे देवघर व जसीडीह जा सकेंगे. इस रेलखंड पर परिचालन शुरू करने के लिये सांसद द्वारा रेलवे से लगातार संपर्क साधा गया है. जिसके कारण आज बहुत कम समय में यह संभव हो पाया है. सांसद द्वारा पूर्व के कई मौकों पर घोषणा की जा चुकी है कि जैसे ही गोड्डा का सीधा जुड़ाव देवघर व जसीडीह से होगा, वैसे ही नये यात्री ट्रेनो की संख्या में भी बढोतरी संभव हो सकेगी. इसका सीधा फायदा जिले के लोगो को ही मिलेगा.