इन ट्रेन में आज वेटिंग
14 मार्च को श्रमशक्ति के हर क्लास में वेटिंग, स्वर्ण शताब्दी के सीसी चेय़रकार में 101 तो एक्जीक्यूटिव में 42 वेटिंग, कानपुर शताब्दी में 43 वेटिंग, पटना, सियालदह, डिब्रूगढ़ राजधानी के हर क्लास में दिल्ली जाने में वेटिंग है. इसके अलावा मंडुआडीह, पूर्वा, कालका मेल, शिवगंगा, प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों के हर क्लास में वेटिंग हैं. इस वजह से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
ये रहा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
● ट्रेन संख्या 04145 प्रयागराज से 8.30 बजे 14 मार्च को चलेगी, फतेहपुर रुकते होते हुए 11.05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. 5 मिनट बाद चलकर अलीगढ़ में ठहराव होते हुए सुबह सात बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
● ट्रेन संख्या 04146 आनंद विहार से 15 मार्च को सुबह 8.50 बजे चलकर अलीगढ़ होते हुए सेंट्रल पर दिन में 3.30 बजे आएगी.
कानपुर से झांसी के लिए राजधानी बस
Also Read: कानपुर में गंगा मेला के चलते लागू रहेगा डायवर्जन, इन रास्तों से न करें यात्रा, इन रूटों से होगा आवागमन
परिवहन निगम ने जिला मुख्यालयों को राजधानी से सीधे बसों के जरिए जोड़ने के लिए बस सेवा शुरू की है. एक नई सेवा झांसी से लखनऊ वाया कानपुर शुरू की गई है. कानपुर से लखनऊ और झांसी जाने वालों को राहत के साथ ही समय की भी बचत होगी. यूपीएसआरटीसी ने राज्य मुख्यालय लखनऊ से विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए राजधानी सेवा की शुरुआत की है. सबसे पहले कानपुर से झांसी की सेवा शुरू की गई है. विकास नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला में बसों को तैयार किया गया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी