यह ट्रेन चलेंगी बदले मार्ग से
भारतीय रेलवे के अफसरों के मुताबिक बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन।13009 हावड़ा वाया बरेली-योग नगरी ऋषिकेश को परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां बेहला देवी प्रतापगढ़ लखनऊ मार्ग से, ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश वाया बरेली- हावड़ा परिवर्तित मार्ग लखनऊ को मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से 10 से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इसी मार्ग से ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर वाया बरेली- न्यू तिनसुकिया 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से और ट्रेन संख्या 14649 जयनगर वाया बरेली – अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 8, 10, 12 और 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी,और लखनऊ मार्ग से, ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर वाया बरेली- जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस को 11 और 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर और छपरा मार्ग से चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज वाया बरेली -अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 8, 10, 12 और 15 को परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोंडा,बाराबंकी, लखनऊ और ट्रेन संख्या 15716 अजमेर वाया बरेली – किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 7, 11, 12 और 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा मार्ग से चलेगी.
Also Read: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता हिरासत में
कोहरे से यह ट्रेन रद्द
इस आधुनकिता के दौर में नई-नई टेक्नोलोजी आ गई है.कोहरे में ट्रेन की रफ्तार पर कोई असर न पड़े.इसलिए फॉग सेफ डिवाइस (एफएसडी) है.मगर, इसके बाद भी अंग्रेजों के नियमों में बंधी रेलवे का हर साल कोहरे को लेकर ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला चालू है.जिसके चलते 14617/18सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस,14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस,14673/14674 शहीद एक्सप्रेस,14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस,14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14229/14230प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस,12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथएक्सप्रेस,15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस, 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि को कैंसिल किया जा चुका है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली