Train Ticket Booking: दिवाली-छठ के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन में टिकट, तो जरूर अपनाएं ये उपाय

Train Ticket Booking: आने वाले दिनों दिवाली, छठ त्योहार आने वाला है. अगर आप भी टिकट ना मिल पाने की स्थिति में हैं तो आपको क्या करना चाहिए. आज की स्टोरी में आपके लिए हम एक बेहतर ऑप्शन देने जा रहे हैं.

By Shaurya Punj | October 23, 2023 4:00 PM
feature

फिलहाल दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है, इस अवसर पर घर पर वापस आने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता है और अभी आने वाले दिनों दिवाली, छठ त्योहार आने वाला है. ऐसे में ट्रेनों में अभी से ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.

अगर आप भी टिकट ना मिल पाने की स्थिति में हैं तो आपको क्या करना चाहिए. आज की स्टोरी में आपके लिए हम एक बेहतर ऑप्शन देने जा रहे हैं.

ऐसे करें टिकट बुकिंग

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको पहले ही अपनी आईडी से लॉग इन कर लेनी चाहिए और अपने वॉलेट में पैसे डाल लेने चाहिए. इससे आपको तत्काल टिकट बुक करने का मौका मिल सकता है.

यदि आप तत्काल टिकट बुक करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको तेज इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

हो रहा है स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है कि दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे 283 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. ऐसे में अगर आपको घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है, ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में अपने टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

टिकट बुक करने के लिए यदि आप उपलब्धता देखते हैं, तो आप खुद ही खरीद सकते हैं और ट्रेन यात्रा का आनंद ले सकते हैं. अगर आपको टिकट नहीं मिलता है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह निरंतर बदलता रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version