‘टीम को अधिक स्थायित्व मिला’
इस दिग्गज फुटबॉलर ने कहा कि घरेलू मैदानों पर अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से टीम को अधिक स्थायित्व मिला है. छेत्री ने सोमवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा,‘‘ पिछले 6 से 8 महीनों के बीच में जो कुछ हुआ उससे टीम के मनोबल का पता चलता है. कई खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पक्की की और यही वजह है कि इस बार हम अधिक तैयार हैं.’’
‘सब चीजें काफी मायने रखती हैं’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा विश्व कप क्वालीफायर ऐसे समय में हो रहे हैं जब हमने काफी मैच खेले हैं. यह सब चीजें काफी मायने रखती हैं.’’ भारत को कुवैत, कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं और कप्तान ने कहा है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा या बुरा हो सकता है लेकिन टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों के दबाव में नहीं आएगी.
‘हम उनके खेल की अच्छी समझ रखते हैं’
स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘हमने कुछ महीने पहले कुवैत के खिलाफ दो मैच खेले, इसलिए हम उनके खेल की अच्छी समझ रखते हैं. पिछले तीन वर्षों में हमने कतर के खिलाफ कम से कम तीन मैच खेले हैं और इससे भी मदद मिलेगी. हम अफगानिस्तान को अच्छी तरह से जानते हैं. हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं.’’
‘हैरानी नहीं होती कि हम किन टीम के खिलाफ खेल रहे’
स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने कहा, ‘इसलिए मेरा मानना है कि जब भी हम इन टीमों के खिलाफ खेलते हैं तो हमें इसको लेकर हैरानी नहीं होती कि हम किन टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. कुवैत को छोड़कर हमें अफगानिस्तान और कतर के खिलाफ विदेशी मैदानों पर खेलने का अनुभव है.’’