सैफ अंडर-17: झारखंड की 12 खिलाड़ियों का भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कैंप में चयन

Jharkhand Sports: अंडर-17 सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए झारखंड की 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. फुटबॉलर 23 फरवरी से 18 मार्च तक इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.

By Sanjeet Kumar | February 27, 2023 1:41 PM
an image

रांची. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में 20 से 29 मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम के गठन को लेकर दूसरे चरण का 21 व 22 फरवरी तक इंदौर में ट्रायल आयोजित किया गया था. इसमें पूरे देश से 35 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें झारखंड के अलग-अलग जिलों से 12 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं.

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी से छह खिलाड़ी

इसमें झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की छह बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा सिमडेगा की रहने वाली और गुमला और हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रही हैं. इसमें शिवानी टोप्पो, अनीता डुंगडुंग, शाउलिना डांग, विकसित बाड़ा, सूरज मुनी कुमारी (बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला), काजल कुमारी (आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग) और अनीसा उरांव, ललीता बॉयपाल, बबीता कुमारी, निशिमा कुमारी, संगीता कुमारी और संजना उरांव (जेएसएसपीएस) शामिल हैं.

इंदौर में होगा खिलाड़ियों का प्रशिक्षण

फुटबॉलर 23 फरवरी से 18 मार्च तक इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. इसके बाद भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा सहित अन्य ने बधाई दी.

Also Read: एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारत को दो रजत व कांस्य, झारखंड के 5 खिलाड़ी शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version