सात्विक-चिराग सुपर 1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी
सात्विक और चिराग की जोड़ी का अब तक का यह पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 खिताब है. विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग सुपर 1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को 17-21 21-19 21-18 से मात देकर पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. सात्विक और चिराग ने इसी साल स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट में मेन्स डबल्स का खिताब जीता था.
भारतीय जोड़ी ने जीता पहला गेम
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले गेम को अपने नाम किया. मलेशिया की जोड़ी ने मुकाबले की तेज शुरुआत की. उनके पास 0-3 की बढ़त थी, फिर स्कोर 3-7 हो गया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 11-9 की बढ़त बना ली. इस दौरान सात्विक और चिराग ने लगातार 6 पॉइंट हासिल किए. इसके बाद भी कांटे की टक्कर चलती रही. अंत में भारतीय जोड़ी ने 18 मिनट में पहले गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में कांटें की टक्कर
सात्विक और चिराग की जोड़ी को दूसरे गेम में भी आरोन चिया और सोह वुई यिक से कड़ी टक्कर मिली. एक समय मुकाबला 5-5 की बराबरी पर था. लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने बढ़त बना शुरू कर दी. दूसरे हाफ के ब्रेक तक भारतीय जोड़ी के पास 11-8 की बढ़त थी. इसके बाद सात्विक और चिराग ने अपना खेल और तेज कर दिया. उनकी बढ़त 20-14 की हो गई थी. लेकिन इसके बाद सात्विक और चिराग ने गलतियां करनी शुरू कर दी. मलेशिया की जोड़ी ने लगातार 4 पॉइंट हासिल किए. लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी ने गेम को जीतने के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया.
Also Read: तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पर साधा निशाना