Indus Battle Royale Game: देश में बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स को लेकर प्लेयर्स के बीच क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोगों को इस तरह के गेम्स काफी पसंद आने लगे हैं. इन गेम्स की खासियत यह है कि इनमें आपको ओपन वर्ल्ड एक्सपीरियंस के साथ प्लेयर्स की एक काफी बड़ी दुनिया देखने को मिल जाती है. ये ऑनलाइन गेम्स रेसिंग से लेकर बैटल रॉयल के साथ ही और नहीं कई तरह के हो सकते हैं. यह बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि बीते कुछ सालों से भारत में बैटल रॉयल गेम्स का क्रेज काफी जोरों-शोरों से बढ़ा है. ये गेम्स एक्शन केटेगरी के होते हैं और इनमें आपको एक टीम बनाकर दूसरे टीमों से हथियार या फिर स्पेशल एबिलिटी का इस्तेमाल कर मुकाबला करना होता है. बात जब आती है बैटल रॉयल गेम्स की तो इसमें बगंई का नाम सबसे ऊपर आता है. प्लेयर्स के बीच इस गेम ने काफी तेजी से लोकप्रियता बटोरी है. BGMI की इसी लोकप्रियता को देखते हुए इंडियन गेमिंग कंपनी Indus ने भी अपने बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. बता दें Indus के इस बैटल रॉयल गेम ने अपने क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग में एंट्री करा ली है. चलिए इस गेम के बारे में डीटेल से जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें