Amazon Sale शुरू होते ही गायब हुआ iPhone का स्टॉक! ढूंढ़े नहीं मिल रहे ये मॉडल्स

Amazon Great Indian Festival Sale - सेल का क्रेज ऐसा है कि रात 12 बजे सेल शुरू हुई और सेल शुरू होते ही आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के कई वेरिएंट्स स्टॉक में नहीं मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2023 3:51 PM
an image

Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 6 अक्टूबर की मध्यरात्रि यानी 7 अक्टूबर से शुरू हो ई. वहीं, अन्य यूजर्स के लिए यह 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि यानी 8 अक्टूबर से शुरू हुई है. अमेजन ने सेल शुरू होने से पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि आईफोन मॉडल्स पर इस बार Amazon Sale 2023 में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. आईफोन मॉडल्स पर मिलने वाली इन डील्स के बारे में चूंकि टीजर्स पहले ही आ गए थे, यही वजह है कि सेल शुरू होते ही Apple लवर्स iPhone 13, iPhone 14 Series और iPhone 15 Series को खरीदने के लिए टूट पड़े.

सेल का क्रेज ऐसा है कि रात 12 बजे सेल शुरू हुई और सेल शुरू होते ही आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 13 के अब भी कुछ वेरिएंट्स हैं जो खबर लिखे जाने तक स्टॉक में नजर आये.

iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के कई वेरिएंट्स स्टॉक में नहीं मिले. सेल शुरू होने से पहले ही अमेजन पर नजर आ रही डील्स से एक बात साफ थी कि आईफोन 13 को अमेजन सेल में 40 हजार रुपये से कम में खरीदने का अच्छा मौका मिलेगा.

अमेजन पर सेल शुरू होने के 7 घंटे बाद तक आईफोन 13 के ग्रीन कलर में 256 जीबी और 512 जीबी, स्टारलाइट कलर में 256 जीबी और रेड कलर में 512 जीबी वेरिएंट ही उपलब्ध नजर आ रहा था. इसके साथ बाकी कलर वेरिएंट्स स्टॉक में नजर नहीं आये.

अमेजन की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इन मॉडल्स का स्टॉक आखिर कब तक वापस आयेगा, लेकिन उम्मीद है कि 8 अक्टूबर को सबके लिए सेल शुरू होने पर इन मॉडल्स को फिर से उपलब्ध कराया जा सकता है. सेल को लेकर स्टॉक लिमिटेड है, जिस वजह से मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version