16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर भी बच गया iPhone, स्क्रीन टूटना तो छोड़िए, खरोंच तक नहीं आयी

iPhone Fall From 16000 Feet - आईफोन 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा और काम करता रहा. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफोन मिला है.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 19, 2024 9:22 AM
feature

iPhone Survives Fall From 16000 Feet : अगर मैं आपको बताऊं की 16 हजार फीट की ऊंचाई से एक फोन गिरा और उस फोन में एक स्क्रैच नहीं आया, तो आप थोड़े देर के लिए चौक जाएंगे. लेकिन यह सच है. दरअसल हाल ही में एक न्यूज आई है, जिसमें यह बताया गया हा कि आईफोन 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा और काम करता रहा. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफोन मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आईफोन अलस्का एयरलाइन से उस वक्त गिरा होगा जब आसमान में पैसेंजर का डोर पैनल खुल गया था इसी वजह से प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

आपको बताते चलें कि द गार्डियन की खबर के मुताबिक एनटीएसबी को एक्स ( पुराना नाम ट्विटर ) यूजर ने ट्वीट करके सड़क किनारे आईफोन मिलने की जानकारी दी थी. सेनाथन बेट्स ने लिखा कि मुझे सड़क किनारे आईफोन मिला है जो अभी भी एयरप्लेन मोड़ में है जिसकी बैट्री आधी बची हुई है. इसे खोला तो इसमें बैगेज क्लेम की जानकारी मिली जो कि अलास्का एयरलाइन ASA1282 का है. 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद ये अभी भी सुरक्षित है और अच्छे से काम कर रहा है. हालांकि बाद में हवाई जहाज का मिसिंग दरवाजा पोर्टलैंड के एक स्कूल टीचर के घर के पिछवाड़े में मिल गया.

सोशल मीडिया पर बेट्स के ट्वीट के बाद यूजर्स आईफोन की मजबूती की तारीफ करने लगे. वहीं दूसरी ओर अलास्का एयरलाइंस की जमकर खिंचाई भी हुई कि उसके प्लेन की गड़बड़ी की वजह से मुसाफिरों की जान भी जा सकती थी. यह विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया जा रहा था. टेक ऑफ के बाद सोलह हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने पर प्लेन के बाई तरफ का दरवाजा अचानक खुल कर गिर गया. हालांकि आपको बता दें कि आईफोन के इस मॉडल के बारे में कोई पता नहीं चला है. लेकिन सोशल मीडिया पर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो बताया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version