घाटशिला कॉलेज में नैक की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार होने लगी है. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने नैक को लेकर पूर्व में बने आइक्यूएससी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी पुनर्गठित की है. जिसमें वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह को समन्वयक और बॉटनी विभाग के डॉ संजेश तिवारी को उप कोआर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं, कमेटी का अध्यक्ष प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह, उप कोर्डिनेटर डॉ संजेश तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप चंद्रा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान, रूसा समन्वयक डॉ एस पी सिंह, खेल पदाधिकारी प्रो विकास मुंडा, अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा और बैजू मुर्मू को सदस्य बनाया गया है. मालूम हो कि नैक के लिए वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट वर्ष 2018 से तैयार होगी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माहौल के लिए विभिन्न कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का आयोजन होगा. सभी गतिविधियों का दस्तावेज तैयार होगा. इससे एक्यूआर और एसएआर भरने में आसानी होगी. नैक की तैयारी के लिए गणित विभागाध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता को नैक समन्वयक पूर्व में ही बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें