Hyderbad Tour Package: आईआरसीटीसी टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बार हैदराबाद के लिए टूर पैकेज पेश किया गया है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस टूर पैकेज के बारे में जान लें.
IRCTC ने हैदराबाद के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम मल्लीकार्जुन रामोजी सिटी हैदराबाद है. जिसकी शुरुआत जयपुर से होगी. इस टूर पैकेज में आपको 2 रात और 3 दिन दिया जाएगा. जिसमें आपको हैदराबाद घुमाया जाएगा.
इस टूर पैकेज की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है और समाप्त 18 फरवरी को होगा. खास बात यह है कि इसमें आपको ठहरने के लिए होटल और मील में ब्रेकफास्ट डिनर की भी सुविधा दी जा रही है.
इस टूर पैकेज में आपको जयपुर से फ्लाइट से हैदरादाब लाया जाएगा. जिसका अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है. अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 26,400 रुपए किराया देना होगा. दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 23,190 रुपए देना होगा. जबकि तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 23190 रुपए देना होगा.
Looking for an exciting holiday in India?
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 23, 2024
Take an exciting #trip to #Hyderabad on the Mallikarjun Ramoji City Hyderabad #tourpackage.
Book now on https://t.co/X1PrF4lOXF#DekhoApnaDesh #Travel #Bookings #TOUR pic.twitter.com/DIdC9L2brJ
बताते चलें कि IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं. इसके साथ अलावा आप 8595930996 और 9001094705 नंबर पर कॉल कर बुकिंग करा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे