इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03305) धनबाद- गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 नवंबर, 2020 से शुरू हो रहा है. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद-गया इंटरसिटी ट्रेन संख्या (13305) के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह धनबाद से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.05 बजे गया पहुंच जायेगी.
इसी तरह, ट्रेन संख्या (03306) गया- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गया- धनबाद इंटरसिटी ट्रेन संख्या (13306) के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह ट्रेन गया से शाम 5.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9.45 बजे धनबाद पहुंचेगी.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली- छठ पूजा में झारखंड से होकर गुजरेंगी दर्जन भर स्पेशल ट्रेन, चेक कीजिए पूरी लिस्ट…
मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03356) गया- किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.20 बजे किउल पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या (63356) गया- किउल पैसेंजर के समय एवं ठहराव के अनुसार ही चलेगी.
इसी तरह, ट्रेन संख्या (03355) किउल- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किउल से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.25 बजे गया पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या (63355) किउल- गया पैसेंजर के समय एवं ठहराव के अनुसार ही चलेगी.
Posted By : Samir Ranjan.