IRCTC Dubai Tour Package: एक बार फिर आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार आपको कम दाम में विदेश घूमने का मौका दिया जा रहा है. अगर आप भी दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज का लाभ आप उठा सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
IRCTC दुबई टूर पैकेज
दरअसल इस बार IRCTC आपके लिए दुबई का टूर पैकेज लाया है. यह टूर पैकेज दिल्ली से शुरू होगा. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन दुबई में घूमाया जाएगा.
दुबई टूर पैकेज का नाम
इस टूर पैकेज का नाम डेजलिंग दुबई रखा गया है. इसकी शुरुआत अगले साल 12 फरवरी 2024 को होगी. इसकी शुरुआती कीमत 95400 रुपये रखी गई है.
इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा कराया जाएगा. बात करें सुविधा की तो इसमें टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट, डिनर, होटल में रहने की सुविधा साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी.
दुबई टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले जाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 116500 रुपये ही देना होगा.
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 97800 रुपये किराया देना होगा. तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 95400 रुपये किराया देना होगा.
Go on an unforgettable tour of the Dazzling #Dubai (NDO22) starting on 12.02.2024 & 25.02.2024 from #Delhi.
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 20, 2023
Book now on https://t.co/HTbEsmbQaV to witness Burj-Al-Khalifa and other wondrous sights.#Travel #BurjKhalifa #bookings #tourism pic.twitter.com/mVZQxVh2As
बता दें कि इस टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के साथ सफर करते हैं तो आपको 92600 रुपये किराया देना होगा. बिना बेड का किराया 82100 रुपये देना होगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे