IRCTC: आईआरसीटीसी सैलानियों के लिए आए दिन शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. जिसमें कम बजट में यात्रियों को सैर के साथ-साथ सभी सुविधा मुहैया कराई जाती है. इस बार भोलेनाथ के भक्तों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
दरअसल लखनऊ के आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को नेपाल हवाई टूर पैकज लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा काशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी) से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है..
गौरतलब है कि इस हवाई टूर पैकज की शुरूआत 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक है. इस टूर पैकेज में आपको 04 रात्रि और 05 दिन यात्रा कराया जाएगा. इसमें आपको वाराणसी से काठमांडू और फिर वाराणसी फ्लाइट से वापसी की व्यवस्था दी गई है.
बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन ऑफ ड्रीम्स, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से जाने और आने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा तीन स्टारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर की सुविधा दी जाएगी.
बताते चलें कि अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ साथ जाने पर प्रति व्यक्ति 36800 रुपए देने होंगे. दो व्यक्तियों के अनुसार प्रति व्यक्ति 37600 रुपए देने होंगे. एक व्यक्ति अगर जाता है तो उसे 46000 रुपए देने होंगे.
आपको बताते चलें कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए आपको पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और वाराणसी स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.