इस प्लान के कारण आई IRCTC के शेयर में तेजी: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर (IRCTC Share Price) का शेयर बढ़त के साथ 712 रुपये के भाव पर खुला और देखते ही देखते 746 रुपये के ऊपर पहुंच गया. दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से एक नया प्लान लाया जा रहा है. इसी प्लान के कारण अचानक से इसके शेयर में जोरदार तेजी दिखाई देने लगी है.
आईआरसीटीसी कर रहा है डेटा बेस बेचने की तैयारी: दरअसल अपनी इनकम बढ़ाने के लिए आईआरसीटीसी डेटाबेस बेचने की योजना बना रहा है. IRCTC ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. डाटा बेचने से आईआरसीटीसी को करीब हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी.
आईआरसीटीसी ने जारी किया टेंडर: अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, डाटा बेचने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से डेटा बेचने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. कंपनी टेक्निकल और फाइनेंशियल डाटा पैकेट बेच रही है. IRCTC ने 29 अगस्त तक बोलियां मांगी है. टेंडर को लेकर आईआरसीटीसी का कहना है कि व्यावसायिक उपक्रम होने के कारण कंपनी बिजनेस के अवसरों की तलाश करती रहती है.
Also Read: Twitter India: ट्विटर इंडिया ने पूछा ‘और बताओ’… यूजर्स ने दिए एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.