IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan Tour Package: पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए प्रति दिन आईआरसीटीसी द्वारा शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है. इस बीच IRCTC आपके लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन करना के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से.
अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं वह भी कम बजट में तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से इसी महीने 15 जनवरी से हो रही है.
अगर आप इस टूर पैकेज से वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको सरस्वती धाम, बाणगंगा, कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बाहु उद्यान आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.
इस टूर पैकेज से अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको होटल में ठरहने, सुबह का नाश्ता, दोपहर का लॉन्च और रात का भोजन दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बस से स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा. यह टूर करीब 3 दिन और 4 रात का है.
इस टूर पैकेज से अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अकेले जा रहे हैं तो 10,395 रुपए देना होगा. दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 7855 रुपए देना होगा. तीन लोग जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6795 रुपए देना होगा. अगर आप 5 से 11 साल के बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उसके लिए बेड सहित आपको प्रति बच्चा 6160 रुपए देना होगा. और बिना बेड प्रति बच्चा 5145 रुपए देना होगा.
आपको बताते चलें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अगर आप आईआरसीटीसी से जाना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करना होगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे