IRCTC Tour Package: हर रोज आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. एक बार फिर IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको वंदे भारत ट्रेन से मां वैष्णो देवी के दर्शन कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.
अगर आप दिसंबर के महीने में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको मां वैष्णो देवी का दर्शन वंदे भारत एक्सप्रेस से कराया जाएगा, वह भी सस्ते दाम में.
दरअसल आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT है.
गौरतलब है कि वैष्णो देवी टूर पैकेज की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 को दिल्ली से हो रही है. इस पैकेज में आपको एक रात और 2 दिन का मौका दिया जाएगा. सभी दर्शानार्थियों को वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से कटरा ले जाया जाएगा.
बता दें कि सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दी जाएगी. ऐसे में आपको खाने पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं करनी होगी. इसके अलावा यहां आपके ठहरने के लिए होटल भी दिया जाएगा.
बात करें किराए कि तो आप अकेले दर्शन के लिए जाते हैं तो सिर्फ 9,145 रुपये देने होंगे. दो लोगों के साथ यात्रा करने जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 7,660 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 7,290 रुपये किराया देना होगा.
बताते चलें कि अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी के निकटवर्ती कार्यालय जाना होगा या फिर इसके वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे