“24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे…” धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने किया दिल छू लेने वाला ट्वीट

Irfan Ansari: कल 3 जुलाई की रात मंत्री इरफान अंसारी को एक धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने मंत्री से कहा "24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे". इस धमकी भरे कॉल के बाद अब मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आयी है, जिसमें उन्होंने अपने दुश्मनों के लिए खास बात कही.

By Dipali Kumari | July 4, 2025 1:22 PM
an image

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को कल 3 जुलाई की रात एक धमकी भरा कॉल आया. अज्ञात नंबर से आये कॉल पर मंत्री को जान से मारने की धमकी की गयी. कॉल करने वाले शख्स ने मंत्री से कहा “24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे”. इस धमकी भरे कॉल के बाद अब मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आयी है, जिसमें उन्होंने अपने दुश्मनों के लिए खास बात कही.

मंत्री का अपने दुश्मन के नाम खास पोस्ट

मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक खास पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में मंत्री ने केवल दो ही लाइन लिखे हैं, जो कि बेहद ही खास है. मंत्री ने लिखा ” मेरे दुश्मन न मुझ को भूल सके, वरना रखता है कौन किस को याद..!!”. इसके आगे मंत्री ने जोहार/सलाम/नमस्कार लिखा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

धमकी भरे कॉल के संबंध में मंत्री ने रांची एसएसपी को जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंत्री को जिस अज्ञात नंबर से कॉल आया था, वह नंबर 7903928578 है. ट्रू कॉलर मोबाइल ऐप पर यह नंबर नवाब अंसारी के नाम से दर्ज है. इस नंबर पर एक लड़के की तस्वीर भी लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें

ED Raid: अंबा प्रसाद से जुड़े 5 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापामारी, जानिए कब, कैसे, क्या हुआ?

Ranchi Crime News: चाचा बना दरिंदा! साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची रिम्स में इलाजरत

Muharram: मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने की एहतियात बरतने की अपील

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version