Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर को होने वाले आयरनमैन इवेंट में 30 देशों के लगभग 1,200 ट्रायथलीट भाग लेने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. इस ट्रायथलॉन को विश्व स्तर पर सबसे कठिन एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के रूप में जाता है, भारत में तीसरी बार इस इवेंट का आयोजन हो रहा है.
क्या है Ironman 70.3
आयरनमैन 70.3 रेस में 140.6 मील की दूरी तय करनी होती है. यह प्रतियोगिता मिरामार बीच पर 1.9 किमी की तैराकी के साथ शुरू होती है, इसके बाद 90 किमी की बाइक रेस होती है. फिर गोवा की राजधानी पणजी में 21.1 किमी की दौड़ के साथ समाप्त होती है.
Ironman 70.3 गोवा में कब से
आयरनमैन 70.3 प्रतियोगिता की तैयारी बहुत ही कठिन प्रक्रिया है. इस प्रतियोगिता की निगरानी व संचालन 700 वालंटियर समेत करीब 1,200 लोग करेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 21 टन बर्फ और 23,000 लीटर पोर्टेबल पानी की जरूर होगी, साथ ही जलयोजन और पोषण के लिए आठ सहायता केंद्र भी बनाए जाएंगे. वहीं आपात स्थिति में बाइक के टायर और छोटी मोटी रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक भी तैनात रहेंगे. इस दौरान गोवा में सड़कें बंद होना और यातायात प्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी.
भारत में होने वाले आयरनमैन प्रतियोगिता के लिए समुद्र तट पर स्थित गोवा को चुना गया है, जो कि दौड़ के लिए एक शानदार जगह है. साथ ही इसकी लोकप्रियता स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों जगह है. गोवा में रहने के लिए अनकों होटल्स और पहुंचने के लिए बेहतरीन एयरपोर्ट है. वहीं, योस्का के सीईओ और भारत में आयरनमैन फ्रेंचाइजी के मालिक दीपक राज ने बताया कि सरकार ने सड़कों को बंद करने के लिए सहमति दे दी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे