ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन अली गोनी के भाई को डेट कर रही? ऐसी है चर्चा
Sussanne Khan dating Aly Goni's Brother Arslan Goni : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) कभी बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक थे. दोनों 2013 में अलग हो गई थे, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त माने जाते है. इस बीच सुजैन खान और एली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के बीच अफेयर की खबर सामने आई है. अर्सलान एक टीवी एक्टर है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 10:54 AM
Sussanne Khan dating Aly Goni’s Brother Arslan Goni : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) कभी बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक थे. दोनों 2013 में अलग हो गई थे, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त माने जाते है. इस बीच सुजैन खान और एली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के बीच अफेयर की खबर सामने आई है. अर्सलान एक टीवी एक्टर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन खान और अर्सलान एक दूसरे को 6 महीने से डेट कर रहे है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कई बार एक साथ हैंगआउट भी करते हैं. पिछले कुछ समय में अर्सलान और सुजैन की करीबी बढ़ती जा रही हैं. सूत्र ने कहा, ”दोनों एक-दूसरे को छह महीने से ज्यादा समय से जानते हैं.
टीवी की दुनिया के एक कॉमन दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में वे दोनों करीब आ गए. दोनों की बॉडी लैंग्वेज देखकर पता चलता है कि दोनों सिर्फ दोस्त नहीं हैं, बल्कि उससे ज्यादा हैं.” हालांकि, सुजैन और अर्सलान ने इस बात का सार्वजनिक तौर पर एलान नहीं किया है.
बता दें कि सुजैन पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और आज वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. सुजैन खान सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
गौरतलब है कि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान का साल 2014 से तलाक हो गया था. यह जोड़ी 2000 में शादी के बंधन में बंधी थी और शादी के 13 लंबे सालों के बाद 2013 में अलग होने का फैसला किया और आखिरकार 2014 में तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं रेहान रोशन और रिदान रोशन.