नये खिलाड़ियों को दिया गया मौका
नासिर अल खयाती के अलावा टीम में सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फालो डायग्ने, ईरान के डिफेंडर वफा हखमनेशी, जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डुकर और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी क्वामे करिकरी (घाना) और पेटार स्लीस्कोविच (क्रोएशिया) विदेशी खिलाड़ी हैं. दो बार की चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने टीम में कई नये भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल को तरजीह दी गयी है.
Also Read: सरकार ने इन 9 खिलाड़ियों को ISL में भाग लेने की दी अनुमति, कोरोना संकट में भारत आने वाले होंगे पहले विदेशी
डूरंड कप में कप्तान अनिरुद्ध थापा ने किये दो गोल
डूरंड कप में, पेटार ने चेन्नईयिन एफसी के लिए तीन गोल किये, जबकि कप्तान अनिरुद्ध थापा ने दो गोल किये और तीन गोल में सहायता की. प्रतियोगिता में एडविन सिडनी ने क्लब के लिए अपना पहला गोल भी देखा, जबकि आकाश सांगवान और निन्थोइंगनबा मीतेई ने भी प्रभावित किया. डूरंड कप के दौरान मोहम्मद रफीक, एलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज, सौरव दास और विंसी बरेटो सीजन का हिस्सा होंगे. चेन्नइयिन की टीम 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.
चेन्नइयिन एफसी की टीम
गोलकीपर : देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह.
डिफेंडर : नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालो डायग्ने, गुरमुख सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोश चकलादार, मोहम्मद आकिब.
मिडफील्डर : नासिर अल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वानस्पॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा.
फॉरवर्ड : निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लीस्कोविच, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादाथकुनी, जोकसन धास, सेंथमीज, जॉबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ.
भाषा इनपुट के साथ