छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है. नक्सलियों ने गरियाबंद में आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिसकी वजह से आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रधान आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में हुई. शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह हैं. वह आईटीबीपी के प्रधान आरक्षक थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में तैनात किया गया था. पुलिस ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेगोबरा मतदान केंद्र में दोपहर बाद तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल को मैनपुर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान मैनपुर से सात किलोमीटर पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में सिंह की मृत्यु हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें