Home Badi Khabar Imran khan: इस एक्ट्रेस के प्यार में हैं आमिर के भांजे इमरान खान! हाथों में हाथ डाले दिखे एक्टर, VIDEO

Imran khan: इस एक्ट्रेस के प्यार में हैं आमिर के भांजे इमरान खान! हाथों में हाथ डाले दिखे एक्टर, VIDEO

0
Imran khan: इस एक्ट्रेस के प्यार में हैं आमिर के भांजे इमरान खान! हाथों में हाथ डाले दिखे एक्टर, VIDEO

फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब है. फिलहाल इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन परस्नल लाइफ को लेकर वो चर्चा में रहते है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि वो अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से सेपरेट हो चुके है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में एक्टर साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ दिख रहे है.

इमरान खान इसे कर रहे डेट!

इमरान खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है. पिछले साल उन्हें आमिर खान की बेटी आयरा खान की सगाई में देखा गया था, जिसमें वो सूट-बूट में काफी स्मार्ट लगे थे. अब उनका लेटेस्ट वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ हाथों में हाथ डाले वो नजर आए. इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में काफी कूल दिख रहे है. लेखा प्रिंटेड ड्रेस में स्टनिंग लग रही है. दोनों साथ में काफी खुश दिख रहे है. वीडियो वायरल होते ही दोनों की डेटिंग की बातें होने लगी.


यूजर्स के रिएक्शन

विरल भयानी द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वो जाने तू या जाने ना जैसे ही दिख रहे है. एक यूजर ने लिखा, वो काफी खुश और चिल लग रहे है. एक यूजर ने लिखा, वो बहुत अलग लग रहे अब. एक यूजर ने लिखा, आप फिल्मों में वापस आ जाओ. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये तो अदिति वाला हीरो है. एक यूजर ने लिखा, लेखा को डेट कर रहे इमरान अब.

Also Read: आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,INSIDE PICS
इन फिल्मों में काम कर चुके है एक्टर

इमरान खान ने 2008 की फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके अलावा इमरान एक मैं और एक तू, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, गोरी तेरे प्यार में, मेरे ब्रदर की दुल्हन और डेल्ही बेली में काम कर चुके है. साल 2015 में उन्हें आखिरी बार फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था. फिलहाल उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और फिल्मों के लेखन और निर्देशन में बिजी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version