हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले के सदर एवं बरही दोनों अनुमंडल में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी की गई है. डीईओ उपेंद्र नारायण ने शुक्रवार को बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 मार्च से शुरू है. जैक की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है. हजारीबाग जिले में मैट्रिक में 79 एवं इंटरमीडिएट में 60 मिलाकर कुल 139 परीक्षा केंद्र बने है. सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर पीने के शुद्ध पानी एवं शौचालय की व्यवस्था के अलावा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सीसीटीवी कैमरा को बेहतर किया गया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या मे शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया है. जिन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें