झारखंड बोर्ड इंटर 11वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. लेकिन रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद से ही छात्रों छात्राओं में रोष देखने को मिल रहा है. कल ही रांची में कई छात्रों ने झारखंड अधिविध परिषद कार्यालय में आवेदन दिया. अब इसका विरोध प्रदर्शन गिरिडीह जिले में भी देखने को मिल रहा है. छात्र-छात्राएं शिक्षकों पर कम अंक देने का आरोप लगा रहे हैं.
उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कॉपियों की फिर जांच कर परिणाम प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं गिरिडीह के पपरवाटांड स्थित नए समाहरणालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. हंगामे और नारेबाजी की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार,
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडिओ दिलीप महतो, डीईओ नीलम आईलीन टोप्पो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान समाहरणालय पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. लेकिन छात्र-छात्राएं अभी भी वहां पर जमे हुए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन लगातार छात्र-छात्राओं को समझाने में लगी हुई है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे