बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल
रितु कुमारी पाकुड़ जिले के चंदलमरा गांव की रहनेवाली है. उसकी माता वीणा देवी 7वीं पास और उसके पिता गौतम पाल ने तीसरी तक की पढ़ाई की है. रितु संयुक्त परिवार में रहती है. उसके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. आस-पड़ोस के लोग भी रितु को बधाई देने उसके घर पहुंच रहे हैं. इस खुशी के मौके पर रितु के पिता ने कहा कि हमलोग उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन मेरी बेटी स्टेट टॉपर बनी है. इससे आज मैं बहुत खुश हूं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
JEE परीक्षा की तैयारी कर रही रितु
टॉपर रितु ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है. परीक्षा देने के बाद से ही वह कोटा में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) परीक्षा की तैयारी कर रही है. वह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. अपने इस सफलता का श्रेय रितु ने अपने परिवार और गुरूजनों को दिया है. उसने बताया कि रोजाना स्कूल के बाद वह करीब 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थी. इसी का परिणाम है कि मैथेमेटिक्स, साइंस और म्यूजिक में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. रितु ने कहा कि अर्जित सिंह के गाने सुनना उसे बहुत पसंद है.
इसे भी पढ़ें
JAC Board Result 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा में अति पिछड़ा वर्ग के सबसे अधिक 95.36% बच्चे हुए पास
जमशेदपुर की नायशा ने CISCE राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक
JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में रत्न प्रिया ने किया कमाल, 97% मार्क्स हासिल कर बढ़ाया माता-पिता का मान