पहले दिन वॉकेशनल कोर्स की हाेगी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो रही हैं. पहले दिन वॉकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी. 15 मार्च से मुख्य विषय की परीक्षा होगी. धनबाद में मैट्रिक के लिए 103 केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में जिला के 30931 विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं, इंटर की परीक्षा के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 27969 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा देंगे.
ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका में होगी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका में होगी. दोनों परीक्षाएं 40-40 अंकों की होगी, जबकि 20 अंक प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे. निर्धारित तिथि में पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं होंगी. मैट्रिक की ओएमआर शीट पर परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 11.20 बजे तक होगी, जबकि प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा 11.25 से दोपहर 1.05 बजे तक होगी. ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा के बीच पांच मिनट का अंतराल दिया जाएगा. वहीं इंटरमीडिएट में ओएमआर शीट पर परीक्षा दो बजे से 3.35 बजे तक होगी. इसके बाद उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा 3.40 बजे से 5.20 बजे तक होगी.
Also Read: BAU के दीक्षांत समारोह में 21 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने कही यह बात