कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : जादवपुर इलाके में छात्रावास (पीजी) की छत पर फंदे से लटके हालत में नर्सिंग की छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके की है. पुलिस को प्राथमिक जांच में मल्लिका के कुछ सहपाठियों ने बताया कि मल्लिका हमेशा खुशमिजाज रहती थी. इसलिए कोई भी यह मानने को तैयार नहीं है कि उसने आत्महत्या की है.
मृत 22 वर्षीय छात्रा का नाम मल्लिका दास बताया गया है. वह बाइपास में एक निजी अस्पताल में नर्सिंग विभाग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.खबर पाकर जादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की हालत देखकर शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि रविवार को किसी से वह फोन पर बात कर रही थी. इसके बाद ही उसने छत पर जाकर यह कदम उठाया है. पुलिस का कहना है कि उसके फोन कॉल के डिटेल्स की जांच करने के बाद वह किससे बात कर रही थी, दोनों में क्या बात हुई. मौत की वजह क्या हो सकती है, इन सवालों का पता चल सकेगा.
गौरतलब है कि नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद थाने के मेरुअल स्थित छात्रावास से एक नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद किया गया था. उस मामले में भी अबतक यह पता नहीं चल सका है कि उस डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की है या मौत से जुड़ा कोई अन्य कारण है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे