पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को राज्यपाल द्वारा जादवपुर यूनिवर्सिटी ( Jadavpur University) के वीसी बुद्धदेव साउ को अंतरिम वीसी के पद से हटाये जाने के बाद स्थिति संकटपूर्ण बनी हुई है. जेयू के अधिकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के फिर से खुलने पर बैठक करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक कुलपति को हटाने के बाद संस्थान का प्रशासन कौन चलायेगा. जेयू के अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय दो विरोधाभासी आदेशों पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कानूनी राय लेने की भी योजना बना रहा है कि श्री साउ कुलपति पद पर बने रह सकते हैं या नहीं. उनका कहना है : हम वीसी की निरंतरता के बारे में दो विरोधाभासी आदेशों से निबट रहे हैं. चांसलर की ओर से शनिवार शाम जारी एक आदेश में कहा गया है कि हमारे वीसी को हटा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें