अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनैठी पहुंचे. यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. , उपमुख्यमंत्री ने श्री लक्ष्मी चंद खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर द्वार के शिलान्यास और स्मारक वाटिका के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही परशुराम शोभा यात्रा में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी और स्वास्त्य विभाग को काम करने को कहा . उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निर्देश दिया है कि सभी लोगों को उच्च प्राथमिक चिकित्सा मिले. इस बात को लेकर समीक्षा की गई. सभी बुखार के मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जायें. दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं. खून की आवश्यकता पड़ती है या प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है, अगर मरीज नहीं ला पाता है तो अस्पताल अपने संसाधनों से ही ब्लड की उपलब्धता कराएं.
संबंधित खबर
और खबरें