PHOTOS: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से हो रहा शुरू, जानें कब तक चलेगा और क्या है थीम

Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान में जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कब तक चलेगा और थीम...

By Shweta Pandey | February 23, 2024 12:06 PM
an image

Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान अपनी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सवों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ठंड में यहां कई तरह के फेस्टिवल्स का आयोजन भी होता है. इसी कड़ी में यहां जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कब तक चलेगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल और इसका थीम क्या है.

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) की शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है, जो 24 फरवरी तक रहेगा. इसका आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में होगा.

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की इस साल की थीम ‘Back To The Desert’ है. इसकी शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी.

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में आपको ऊंट पोलो और ऊंट दौड़ देखने को मिलेगा. इसके साथ ही जिमनास्टिक ऊंट की पीठ पर बैठकर कलाबाजियां भी करते नजर आएंगे.

वहीं इस फेस्टिवल में पंगड़ी बांधने, सबसे लंबी मूंछ और मिस्टर डेजर्ट जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.

बता दें यहां आप राजस्थान के लाजवाब जायके का स्वाद, हाथ की बनी चीज, हॉट एयर बैलून, पैराशूटिंग, जॉर्बिंग बॉल, क्वाड बाइकिंग आदि का आनंद उठा सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version