जामताड़ा : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

आक्रोशित परिजन पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटनामें जो भी शामिल होंगे उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 12:49 PM
an image

नारायणपुर पुलिस ने लोधरिया जोरिया के समीप गुरुवार सुबह एक पेड़ में फंदे के सहारे लटकता हुआ युवक का शव बरामद किया. लोगों ने जब जोरिया के समीप एक पेड़ से शव को लटकता हुआ देखा तो इसकी सूचना नारायणपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को फंदे से उतार कर थाना ले आए. घटनास्थल पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी थी. घटना की सूचना जब सोशल मीडिया में वायरल हुई तो शव की पहचान पोस्ता पंचायत के ख़रयोडीह निवासी मुन्नू हांसदा के पुत्र उत्तम हांसदा (22) के रूप में हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हुई है. हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक उत्तम हांसदा का बुधवार की संध्या में फोन आया था, उसने फोन पर पिता को बताया कि नारायणपुर बाजार में एक्सीडेंट हुआ है, जिस कारण कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद परिजन बाजार पहुंचे, लेकिन वहां उत्तम हांसदा नहीं था. सुबह शव मिलने की सूचना मिली तो काफी दुख हुआ.


परीजनों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित परिजनाें ने प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम, मुखिया कृष्णा सोरेन, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, मनोरथ मरांडी, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, 20 सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य मोहेलाल सोरेन, जेएमएम नेता हीरालाल सोरेन आदि के नेतृत्व में पारंपरिक डुगडुगी के साथ गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क नारायणपुर थाना मोड़ के समीप करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटनामें जो भी शामिल होंगे उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. यह आश्वासन के बाद जाम को डेढ़ घंटे बाद हटाया जा सका. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उत्तम हांसदा अविवाहित था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार लोधरिया जोरिया के समीप एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ शव पाया गया था, जिसे बरामद कर थाने लाया गया. शव की पहचान हो गयी है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों की ओर से शिकायत दी गयी है. मामला दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच हो रही है.

Also Read: जामताड़ा : धनतेरस में होगी बंपर खरीदारी, 25 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version