संताल परगना के राजमहल में हिंदी फिल्म का गीत ‘जनम जनम का साथ है, तुम्हारा हमारा…’ चरितार्थ हुआ है. एक साथ दंपती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. इस दंपती को न तो किसी ने मारा, न कोई हादसा हुआ. साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र बाबूपाड़ा ( तीनपहाड़) के रामशरण पंडित (85) और उनकी पत्नी शांति देवी (75) की कुछ घंटे के अंतराल में बीमारी से मौत हो गई. परिजनों ने एक साथ दोनों की अर्थी लेकर राजमहल गुदाराघाट श्मशान घाट पहुंचे. यहां अलग-अलग चिता सजाई गई. दंपती के इकलौते पुत्र गौतम पंडित ने माता-पिता को बारी-बारी से मुखाग्नि दी. परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की आधी रात को रामशरण पंडित की मौत हो गई. आंख का ऑपरेशन कराने के बाद 10 दिनों से वह बीमार चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें