जाह्नवी कपूर का कुछ ऐसा है ड्रीम वेडिंग प्लान, मां श्रीदेवी के घर में मेहंदी, तिरूपति में शादी और…
Janhvi Kapoor wedding plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अभी कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. जाह्नवी की कोई भी तसवीर हो या वीडियो, दोनों पर फैंस जमकर प्यार बरसाते है. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान बताया है, जो बेहद खूबसूरत है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 12:31 PM
Janhvi Kapoor wedding plan : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अभी कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. जाह्नवी की कोई भी तसवीर हो या वीडियो, दोनों पर फैंस जमकर प्यार बरसाते है. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान बताया है, जो बेहद खूबसूरत है.
सिंपल तरीके से शादी करना चाहती है जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करती है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर जो प्लान किया है, इसपर खुलासा किया. पीकॉक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की हर डिटेल्स पर बात की. जाह्नवी अपनी शादी को सिंपल तरीके से करना चाहती है.
इस जगह करना चाहती है शादी
एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कहा कि वो शादी को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहती, सारे कार्यक्रम सिर्फ दो दिन में पूरे हो जाए. उनकी बैचलरेट पार्टी कैप्री में याच में हो. शादी वो तिरुपति में करना चाहती है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि मेंहदी और संगीत सेरेमनी मयलापुर में उनकी मां और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पैतृक घर में वो चाहती है.
जाह्नवी कपूर ने शादी में सजावट को लेकर कहा कि, ‘शादी का डेकोरेशन सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल होना चाहिए. मोगरा और मोमबत्ती से सजावट होनी चाहिए. ब्राइड्समेड्स में उन्होंने खुशी और अंशुला कपूर का नाम लिया. रिसेप्शन के बारे में एक्ट्रेस कहती है, ‘रिसेप्शन जरूरी है क्या? नहीं ना तो छोड़िये रिसेप्शन को.’
जाह्नवी कपूर की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म गुड लक जेरी और दोस्ताना 2 है. आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म रूही में देखा गया था, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और वरुण थे. फिल्म को हालांकि दर्शकों का मिल- जुला रिएक्शन मिला था.