Japani Gudia Toyota Hilux: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की हाइलक्स पिकअप ट्रक सबसे अनोखी पेशकशों में से एक है. भारत में आने के साथ ही ऑफ-रोडिंग शौकीनों को पागल बना रही है. अभी हाल ही में इसका एक मोडिफाइड एडिशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी हेडिंग ‘भारत की सबसे पागल हाइलक्स’ दी गई है. इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. इस एसयूवी को खास बनाने के लिए इसमें इम्पोर्टेड सस्पेंशन, फ्रंट और रियर बंपर, लाइट्स, अलॉय व्हील और ढेर सारी हाई-एंड एक्सेसरीज दी गई हैं. इसके अलावा, इस हाइलक्स को यूनिकॉर्न से 6 इंच की लिफ्ट किट दी गई है, जिसे थाईलैंड से मंगाया गया है. इसके साथ ही, एसयूवी में ऑस्ट्रेलिया से मंगाकर शॉक एब्जॉर्बर का एक सेट भी दिया गया है. इसके फ्रंट बम्पर में सिंथेटिक रस्सी के साथ बुशरेंजर टोइंग विंच, साथ ही दो 7 इंच की गोलाकार एलईडी जंगल लाइटें भी हैं. आइए, इस जापानी गुड़िया के बारे में कुछ जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें