जावेद अख्तर ने बढ़ायी कंगना की मुश्किलें, कहा पासपोर्ट रिन्यू मामले में एक्ट्रेस ने अपने पक्ष में आदेश के लिए छिपाए तथ्य

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हाल ही में पासपोर्ट रिन्यू हो गया हैं, जिसके लिए वो काफी परेशान थी. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंच चुकी है. लेकिन क्वीन कंगना के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एक्ट्रेस ने पासपोर्ट रिन्यू मामले में जानबूझकर कुछ तथ्य छिपाए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 8:54 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हाल ही में पासपोर्ट रिन्यू हो गया हैं, जिसके लिए वो काफी परेशान थी. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंच चुकी है. लेकिन क्वीन कंगना के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एक्ट्रेस ने पासपोर्ट रिन्यू मामले में जानबूझकर कुछ तथ्य छिपाए है.

दरअसल, जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना रनौत ने कोर्ट से उनके केस के बारे में छिपाया है. जावेद ने कहा कि हाई कोर्ट ने कंगना ने पूछा था कि क्या उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस पेंडिंग है. जिसके बाद एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्दीकी ने जज कोर्ट को बताया था कि उनके खिलाफ केवल दो प्राथमिकी दर्ज थी लेकिन इन प्राथमिकियों में एक्ट्रेस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है.

जावेद अख्तर ने कही ये बात

जावेद अख्तर ने कहा कि, उन्होंने मेरे केस के बारे में नहीं बताया जो मैंने कंगना के खिलाफ दर्ज किया है. मैंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है जो मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेंडिंग है. बता दें कि जावेद ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत में कहा था कि एक्‍ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ने न्यूज चैनल से बात करते हुए उनपर झूठे आरोप लगाए थे.

Also Read: Flashback : मंदिरा बेदी फर्श को साफ कर रही थी और उन्हें मिल गया एक्टिंग का ऑफर

धाकड़ की शूटिंग में बिजी है कंगना

कंगना का पासपोर्ट रिन्यू होने के बाद वो धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट चली गई है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. एक्ट्रेस ने धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई के साथ तसवीर शेयर कर लिखा था, मुझे मेरा पासपोर्ट मिल गया. आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. चीफ मैं जल्द फिर आपके साथ होऊंगी.

इन फिल्मों में नजर आएगी कंगना

वहीं, कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस थलाइवी में नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. वहीं, वो फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ काम करने वाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version