UP news : 17 बार जेल गया जावेद , नशा का कारोबार नहीं छोड़ा, पुलिस ने जब्त की दो करोड़ की संपत्ति

सरकार ने धर्म की नगरी मथुरा में नशा का कारोबार करने वाले 17 बार जेल जा चुके गैंगस्टर जावेद की नवनीत नगर में स्थित दो करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दो मंजिल मकान के अलावा जावेद का एक प्लॉट और एक निर्माणाधीन मकान को जब्त किया है.

By अनुज शर्मा | February 24, 2023 6:03 PM
an image

मथुरा. सरकार ने धर्म की नगरी मथुरा में नशा का कारोबार करने वाले 17 बार जेल जा चुके गैंगस्टर जावेद की नवनीत नगर में स्थित दो करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दो मंजिल मकान के अलावा जावेद का एक प्लॉट और एक अधबना को जब्त किया है. इससे पहले ढोल बजाकर मुनादी की.उसके बाद मकान पर संपत्ति का बोर्ड लगा दिया. गैंगस्टर जावेद के दो मंजिला मकान की कीमत 45 लाख के करीब बतायी जा रही है.

जमानत पर आया था बाहर

जमानत पर जेल से बाहर आया जावेद मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर क्षेत्र के नवनीत नगर का रहने वाला है. वह गांजा, अफीम, चरस और शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त था. पुलिस उसे विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमा में 17 बार गिरफ्तार कर चुकी थी. हर बार जमानत पर आता और नशा का कारोबार करने लगता. परिवार के कुछ सदस्य उसके मददगार थे.

नशा बेचकर दो करोड़ दो लाख 15 हजार की संपत्ति बना ली

जावेद की संपत्ति की जब्ती उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के प्रावधानों के तहत की गयी है. अवैध तरीके से करीब दो करोड़ दो लाख 15 हजार की चल-अचल संपत्ति बना ली है. गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के बाद संपत्ति जब्ती के लिये डीएम को फाइल भेजी थी. डीएम पुलकित खरे की मंजूरी के बाद पूरी सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में शहर कोतवाली प्रभारी संजय पांडे, गोविंद नगर थाना प्रभारी ललित भाटी आदि बल लेकर पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version