Jaya Bachchan: ऐसा क्या हुआ जो पैपराजी पर भड़की जया बच्चन? नव्या नवेली दिखी एक्ट्रेस के साथ, VIDEO
लैक्मे फैशन वीक में जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंची. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिससे एक्ट्रेस काफी नाराज हो जाती है. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स रिएक्शन दे रहे है.
By Divya Keshri | October 17, 2022 1:23 PM
हाल ही में अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में आई थी. इस दौरान बिग बी से एक्ट्रेस ने अपने प्यार का खास तरीके से इजहार किया था. इस बीच एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ दिखी. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से एक्ट्रेस बहुत गुस्सा हो गई.
जया बच्चन का वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो नव्या नवेली नंदा के साथ मुंबई में लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन पहुंची. इस दौरान पैपराजी जैसे ही उनकी तसवीरें लेने लगते है, इसपर वो नाराज हो जाती है. पैपराजी की तरफ देखकर एक्ट्रेस कहती है, ‘आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं?
जया बच्चन हुई नाराज
जया बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें पैपराजी उनकी तसवीरें लेते समय ठोकर खा जाता है. इसे देखकर एक्ट्रेस कहती है, सर्व यू वेल. इसके आगे वो कहती है, मुझे आशा है कि आप दोगुने और गिर जाओगे. वायरल वीडियो ट्विटर यूजर तेजी से शेयर कर रहे और साथ ही इसपर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हर बात पर इतना गुस्सा क्यों. एक अन्य यूजर ने लिखा, पैपराजी को इनके पीछे जाना ही नहीं चाहिए.
This is what Bollywood Bhaands like Jaya Bachchan think of normal people. What kind of senseless person would wish for people to fall harder and get injured? pic.twitter.com/FH2xWClHNi
जया बच्चन औऱ नव्या नवेली नंदा के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती है. नव्या के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए थे. पॉडकास्ट के एक एपिसोड में नव्या ने श्वेता और जया से पूछा, मैं बचपन में कैसी थी? इसका जवाब देते हुए श्वेता बच्चन ने उन्हें ‘बिग बिजीबॉडी’ और ‘बहुत बड़ा झूठा’ कहा. तुम कभी परेशान नहीं करती थी लेकिन खूब नखरे करती थी.