JEE Mains Result: धनबाद के 200 छात्रों ने किया क्वालिफाई, 30 छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल सत्र की परीक्षा में देश भर में लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 8.6 लाख उम्मीदवार पेपर एक (बीई/ बीटेक) की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जबकि 46 हजार ने पेपर दो की परीक्षा दी थी.
By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 11:34 PM
धनबाद: जेईई मेंस 2023 सेकेंड सेशन का परिणाम शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया गया. परीक्षा में धनबाद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिला के करीब 200 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इनमें से करीब 30 छात्रों के 99 परसेंटाइल से अधिक है. यह परीक्षा छह अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक ली गयी थी. धनबाद में करीब पांच हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. डीपीएस से सबसे अधिक छात्र परीक्षा सफल हुए हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल सत्र की परीक्षा में देश भर में लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 8.6 लाख उम्मीदवार पेपर एक (बीई/ बीटेक) की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जबकि 46 हजार ने पेपर दो की परीक्षा दी थी. परीक्षा में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही थी. इस वर्ष रिकार्ड संख्या में छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
धनबाद में करीब पांच हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. डीपीएस से सबसे अधिक छात्र परीक्षा सफल हुए हैं. इस परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल से 50 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. इस वर्ष जेईई एडवांस के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 90.77 परसेंटाइल कटऑफ अंक रखा गया है.