Jeep Grand Cherokee पर 11.85 लाख रुपये तक की छूट, BMW और मर्सिडीज बढ़ीं मुश्किलें

भारत में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप की एसूयवी कार ग्रैंड चेरोकी की फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च हो गई है. इस लग्जरी एसयूवी कार को यहां असेंबल करके बेचा जाएगा.

By KumarVishwat Sen | December 8, 2023 3:40 PM
an image

Jeep Grand Cherokee Discounts in December 2023: साल 2023 के आखिरी महीना दिसंबर में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप अपनी एसयूवी कार गैंड चेरोकी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. जीप की तीसरी एसयूवी ग्रैंड चेरोकी भारत में बेची जाने वाली सबसे महंगी एसयूवी कार है. एक्स-शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 80.50 लाख रुपये है. कंपनी की ओर से ग्रैंड चेकोरे की इस कीमत पर करीब 11.85 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह जीप की किसी भी कार पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है. कंपनी के मुताबिक गाड़ियों पर ऑफर की जा रही ये छूट सीमित समय के लिए है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 31 दिसंबर, 2023 तक जारी रहेगी.

आपको बता दें कि भारत में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप की एसूयवी कार ग्रैंड चेरोकी की फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च हो गई है. इस लग्जरी एसयूवी कार को यहां असेंबल करके बेचा जाएगा. एक्स-शोरूम में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 80.50 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

नई ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें जीप का क्वाड्राट्रेक 4×4 सिस्टम दिया गया है.

जीप की इस एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, को-पैसेंजर के लिए एक ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं. इनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें आठ एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं. जीप ग्रैंड चेरोकी कार का बाजार में ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से मुकाबला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version